कमिंस लायन बना चैंपियन, नगर आयुक्त सुधीर कुमार की हैट्रिक से फाइनल में धमाका

 

 

 

  • शास्त्री नगर के फुटसल ग्राउंड में पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ियों का शानदार संगम

 

कानपुर, 12 जुलाई:

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम जैक्सन कमिंस वेटरन 5-ए-साइड फुटसल टूर्नामेंट में कमिंस लायन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों—जैक्सन टाइगर, कमिंस लायन, डीएफए लेपर्ड और आर आर पैंथर—में 40 पूर्व नेशनल खिलाड़ी शामिल हुए।

नॉकआउट मुकाबलों में दिखा जोश और अनुभव का संगम

  • पहले सेमीफाइनल में आर आर पैंथर ने डीएफए लेपर्ड को 3–2 से हराया।
  • दूसरे सेमीफाइनल में कमिंस लायन ने जैक्सन टाइगर को 2–0 से मात दी।

फाइनल में कमिंस लायन की जीत और सुधीर कुमार की हैट्रिक

फाइनल मुकाबला कमिंस लायन और आर आर पैंथर के बीच खेला गया। इस निर्णायक मैच में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई और टीम को 3–1 की जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण और विशेष अतिथि

विजेता टीम को मुख्य अतिथि श्री संजीव पाठक ने ट्रॉफी प्रदान की और बधाई दी। फुटबॉल संघ अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने संजीव पाठक का स्वागत किया। स्थानीय पार्षद विनोद गुप्ता ने नगर आयुक्त का सम्मान बुके और स्मृति चिन्ह देकर किया।

संयोजन और सहभागिता

आयोजकों अजीत सिंह (फुटबॉल सचिव) और अमिताभ गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जैक्सन कमिंस के सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट किया गया।

विशेष उपस्थिति में फुटबॉल जगत के दिग्गज

इस अवसर पर इंद्र मोहन रोहतगी, सुनील खन्ना, मुकेश सब्बरवाल, अमित नारंग, बलविंदर सिंह, आसिफ इकबाल, प्रशांत सिंह, सुनील कुमार, एमएम हक, अश्वनी शुक्ल, फिरोज अहमद, रशीद अहमद, शरद जायसवाल जैसे कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment