सीएसजेएमयू के जुडोका शिवानी और अनुराग बने चैंपियन

 

  • अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ 

कानपुर। 10 नवंबर शुक्रवार को स्थानीय मल्टीपरपज हॉल छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 15 महाविद्यालयों से करीब 50 बालक /बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ आशीष कटियार द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल के राजेश भारद्वाज, शिव सेवक शर्मा, संदीप कुमार निषाद रहे। छात्र एवम छात्राओ ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

परिणाम इस प्रकार है 

48 किलो संजना (जे.जी. प्रसाद कॉलेज) 

-52 किलो शिवानी गोंड (सीएसजेएम यूनिवर्सिटी) 

-60 किलो एननिंग वांग चांगबे (वीएसएसडी कॉलेज)

 -66 किलो अनुराग त्रिपाठी (सीएसजेएम यूनिवर्सिटी) 

-57 किलो अनन्या सिंह (सीएसजेएम यूनिवर्सिटी)

 -63 किलो काजल पाल (वीएसपीएस) संग्रह) 

-73 किग्रा आशु गौड़ (सीएसजेएम विश्वविद्यालय) 

-81 किग्रा विवेक यादव (सीएसजेएम विश्वविद्यालय) 

-78 किग्रा शिवांगी सिंह (सीएसजेएम विश्वविद्यालय)

 -100 किग्रा सूर्यवीर सिंह चौहान (सीएसजेएम विश्वविद्यालय) 

+78 किग्रा सीमा यादव (सीएसजेएम विश्वविद्यालय)

 +100 किग्रा अंकित शुक एलए ( एस.डी.डी.कुशवाहा कॉलेज).

प्रतियोगिता जूडो प्रशिक्षक धर्मेंद्र चौहान एवं कराटे प्रशिक्षक विजय की देखरेख एवं कानपुर जिला जूडो संघ के संरक्षण में संपन कराई गई। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी दिसंबर माह में सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली AIU की नॉर्थ ईस्ट जोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान सभी खेल प्रशिक्षकों के साथ शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment