- इटावा का हरिश्चंद्र तिवारी महाविद्यालय दूसरे और वीएसएसडी कानपुर व चौधरी चरण सिंह पीजी इटावा की टीमें रहीं तीसरे पायदान पर
कानपुर। शुक्रवार 29 सितंबर को स्थानीय मल्टीपरपज हॉल छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीएसजेएमयू ने इटावा की हरिश्चंद्र तिवारी महाविद्यालय को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं हरिश्चंद्र तिवारी को रनर्स अप की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। जबकि वीएसएसडी कॉलेज कानपुर और चौधरी चरण सिंह पीजी इटावा की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में इंडिविजुअल से कुल 11 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कैंपस, इटावा उन्नाव, बकेवर आदि जिलों से करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में प्रो. नीरज सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती की पूजा और माल्यार्पण के बाद हुआ। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने उपस्थित लोगों को रोमांच से भर दिया। इस अवसर पर सचिव, क्रीडा परिषद्, फिजिकल एजुकेशन के हेड डॉ सरवन, निमिषा, डॉ नमन, डॉ आशीष दुबे, डॉक्टर प्रभाकर दुबे एवं सौरभ तिवारी, मोहित, अश्विनी, धर्मेंद्र एवं धर्मेंद्र चौहान के साथ अभिषेक मिश्र उपस्थित रहे।