डॉ. नागेंद्र स्वरूप की याद में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से डॉ. नागेंद्र स्वरूप की याद में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच क्रिकेटर्स बना कैप कोबरा के बीच खेला गया,जिसमें क्रिकेटर्स की टीम विजेता रही। मैच का शुभारंभ वरिष्ठ खिलाड़ी एवं समाज सेवी मो. याकूब के द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुरेश शर्मा, रवि सक्सेना, इंद्रजीत, राम गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने सभी मेहमानों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।