क्रिकेट खिलाने वालों को दी गई क्रिकेट की जानकारी

 

  • कमला क्लब में अंपायर व स्कोरर शिक्षा के दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कमला क्लब में प्रदेश के अंपायर व स्कोरर शिक्षा का दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों से आए 119 अंपायर और 45 स्कोरर प्रतिभाग कर रहे थे। कार्यक्रम में लोगों को क्रिकेट के नए नियमों से अवगत कराया जाएगा। BCCI के अंपायर अनुराग राठौर ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 फेस में संपन्न हुआ। पहले 3 दिन लोकल के अंपायर और स्कोरर को पढ़ाई कराई जाएगी। इसके बाद बाहर जिलों से आने वालों को 3 दिन पढ़ाई कराई जाएगी। फिर इनका 2 दिन प्रेक्टिकल भी होगा। इसके बाद सबकी एक साथ परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

3 चरणों में दी गई ट्रेनिंग
बीसीसीआई के अंपायर कमेटी के चेयरमैन अमीश साहेबा ने बताया कि इस कार्यशाला में लोगों को 3 चरणों में ट्रेनिंग दी गई। पहले चरण में उन्हें क्लास देकर वीडियो दिखाकर नए नियमों के बारे में बताया गया। दूसरे चरण में उन्हें रिटर्न एग्जाम कराया गया। तीसरे चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम हुआ। इसमें उन्हें वीडियो दिखाकर एक गलती दिखाई गई। उसके बारे में उनकी राय ली गई।

क्रिकेट के नए नियमों से अवगत कराया
अमीश साहेबा ने 10 दिनों तक कमला क्लब में रहकर सभी को क्रिकेट के नए नियमों के बारे में बताया। आधुनिक युग में स्कोरिंग कैसे की जा रही है, कितना फास्ट काम करना पड़ेगा, इन सबके बारे में बताया गया। ऑनलाइन स्कोरिंग बहुत मायने रखती है। इसी तरह अंपायर की भी भूमिका बड़ी अहम होती है।

स्कोरर की भूमिका के बारे में बताया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शिक्षक पी जयपाल ने बताया कि स्कोरर की भूमिका मैच में बहुत अहम होती है। जरा सी भी निगाह चुकी तो बहुत बड़ी चूक हो सकती है। इसलिए स्कोरर को हमेशा मैच के दौरान बहुत सजग रहने की जरूरत होती है। पूरी जिम्मेदारी के साथ इस को संभालना पड़ता है। आपकी एक चूक सामने वाली टीम पर भारी पड़ सकती है। इस को ध्यान में रखते हुए स्कोरिंग करना चाहिए।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फहीम अहमद, निदेशक प्रेम मनोहर, बीडी शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, विजय शर्मा, एसपी सिंह, एपी सिंह, पिचक्यूरेटर शिव कुमार, तालिब खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment