शीलिंग हाउस स्कूल में सृजनात्मकता और विज्ञान का संगम

 

 

 

 

 

  • DIY एक्टिविटी डे में 300 से अधिक कार्यशील मॉडल, विज्ञान से लेकर पर्यावरण और स्वास्थ्य तक के विषयों पर छात्रों की चमकी प्रतिभा

 

कानपुर, 8 अगस्त।

8 अगस्त 2025 को शीलिंग हाउस स्कूल में आयोजित बहुप्रतीक्षित DIY (डू-इट-योरसेल्फ) एक्टिविटी डे के दौरान कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने 300 से अधिक कार्यशील मॉडलों का प्रदर्शन किया। ये मॉडल विज्ञान, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य जैसे विविध विषयों पर आधारित थे, जिनसे विद्यालय सृजनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जगमगा उठा।

स्वास्थ्य जांच से लेकर मिनी ऑर्थो क्लिनिक तक

छात्रों द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, रक्त समूह परीक्षण और दृष्टि जांच शामिल रही। एक अनूठा आकर्षण मिनी ऑर्थो क्लिनिक रहा, जहां छात्रों ने फ्रैक्चर और चोटों की प्राथमिक चिकित्सा की प्रक्रिया समझाई।

रसायन विज्ञान और पर्यावरण के अभिनव प्रयोग

रसायन विज्ञान के सेक्शन में रोचक प्रयोगों और इंटरैक्टिव डेमो के जरिए रासायनिक अभिक्रियाओं और रोज़मर्रा के विज्ञान को दर्शाया गया।

पर्यावरण जागरूकता के लिए छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और कई अभिनव मॉडल दिखाए, जैसे –

साइकिल से निःशुल्क बिजली उत्पादन

CO₂ को स्याही में बदलना

प्लास्टिक बोतलों से डस्टबिन बनाना

कचरे से सजावटी फव्वारे बनाना

 

कला, संस्कृति और रोचक प्रयोग

इतिहास और संस्कृति का परिचय डाक टिकट एवं सिक्कों के संग्रह से मिला।

“हेड ऑन अ प्लेटर” नामक ऑप्टिकल इल्यूज़न ने दर्शकों को चकित कर दिया।

“बाइट-साइज़्ड ट्रबल – द जंक फूड जेनरेशन” नामक छात्र-निर्मित फिल्म ने अस्वास्थ्यकर खानपान के नुकसान पर चेताया।

रोबोटिक्स और भविष्य की तकनीक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स मॉडल्स ने छात्रों की स्वचालन, समस्या समाधान और भविष्यवादी सोच की क्षमता को प्रदर्शित किया, जिससे दर्शकों ने भविष्य की तकनीकी संभावनाओं की झलक देखी।

Leave a Comment