- राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) टूर्नामेंट
KANPUR 15 October: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) टूर्नामेंट में आज खेले गए दो महत्वपूर्ण मैचों के परिणाम सामने आए। सी०पी०सी० चार्जर और पटेल प्रापर्टीज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
पहला मैच: सी०पी०सी० चार्जर बनाम केजी रेंजर्स
केजी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 116 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 38 रन और भवानी सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए। सी०पी०सी० चार्जर की ओर से दीपांशु सिंह ने 31 रन देकर 3 विकेट और अंश तिवारी ने 11 रन पर 2 विकेट चटकाए।
सी०पी०सी० चार्जर ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट पर 117 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। धनंजय यादव ने 38 रन और अंश तिवारी ने 28 रन बनाए, जबकि रौनक सिंह ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। केजी रेंजर्स की ओर से समन्वय दीक्षित ने 23 रन देकर 2 विकेट और अनमोल पांडे ने 24 रन पर 2 विकेट लिए।
परिणाम: सी०पी०सी० चार्जर 4 विकेट से विजयी।
मैन ऑफ दी मैच: अंश तिवारी
दूसरा मैच: पटेल प्रापर्टीज़ बनाम कलावती सुपर किंग्स
कलावती सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 101 रन पर सभी विकेट खो दिए। निशांत गौर ने 25 रन बनाए। पटेल प्रापर्टीज़ की ओर से ध्रुव प्रताप सिंह ने 24 रन देकर 4 विकेट और मनीष अवस्थी ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
पटेल प्रापर्टीज़ ने 17.3 ओवरों में 8 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। सौरभ प्रताप ने 48 रन की शानदार पारी खेली। प्रिन्शु यादव ने 17 रन देकर 3 विकेट और अखिलेश निषाद ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
परिणाम: पटेल प्रापर्टीज़ 2 विकेट से विजयी।
मैन ऑफ दी मैच: ध्रुव प्रताप सिंह