कानपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने,विज्ञान गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से कल्याणपुर ब्लाक के राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 108 मेधावी बच्चों एवं उनके अध्यापकों को सोपान आश्रम एवं चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया। शैक्षिक भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिड़ियाघर में ने छात्रों ने वहां उन जीवों को पहली बार देखा जिनके बारे में अभी तक पुस्तकों व कहानियों में ही पढ़ा करते थे सभी बच्चे शेर, भालू, हिरण, बारहसिंघा, दरियाई घोड़ा, गैंडा, लकड़बग्घा, घड़ियाल, मगरमच्छ व विभिन्न प्रकार के देशी विदेशी पक्षियों समुद्री मछलियों, सांपों को देखकर रोमांचित हुए। उन्होंने जंतुओं के बारे में शिक्षिका से जानकारी भी अर्जित की।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास व ज्ञान में वृद्धि होती है और बच्चों में प्राकृतिक रूप से अनुभव भी प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलता है।ऐसे शैक्षिक भ्रमण से से बच्चे किताबी तनाव से मुक्त होते हैं।इसके अलावा जिन तथ्यों को वह किताब में देखते है उन्हे प्रत्यक्ष रूप से देखने से उनकी रूचि भी जागृत होती है।इस अवसर पर एआरपी लाल सिंह पाल,दिवेश कटियार,जय सिंह चंदेल,अवधेश शर्मा,आशुतोष निगम, पल्लवी चौरसिया,अभिषेक मिश्रा मनोज आदि उपस्थित रहे।