सीपीएल 2.0 के फाइनल में जेएमडी नोएडा से भिड़ेगी सीएम गोरखपुर की टीम

 

  • दूसरे सेमीफाइनल में सीएम गोरखपुर की टीम ने स्पार्क लखनऊ को 15 रनों से हराया, हरफनमौला प्रखर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

कानपुर, 10 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में दूसरा सेमीफाइनल सी एम गोरखपुर वर्सेज स्पार्क लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमें सी एम गोरखपुर की टीम 15 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। अब फाइनल में उसका सामना जेएमडी नोएडा से होगा।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सी एम गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सी एम गोरखपुर की तरफ से तरुण द्विवेदी ने 59 व प्रखर ने 24 रनों का योगदान दिया। स्पार्क लखनऊ की तरफ से अल्तमश को 3 व प्रिंस यादव को 2 विकेट मिले। जवाब में उतरी स्पार्क लखनऊ की टीम 29.4 ओवरों मे 176 रनों पर सिमट गई। स्पार्क लखनऊ के कप्तान प्रिंस यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 81 रनों का योगदान दिया। वहीं अंकित निषाद ने 22 रन बनाए। सी एम गोरखपुर के प्रखर उपाध्याय को दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले प्रखर उपाध्याय को प्रदान किया गया। वही फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस यादव को मिला। मुख्य अतिथि शिवा क्रिकेट अकादमी के कोच व जूनियर इंडिया खेले खिलाड़ी अरविंद सोलंकी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि हिमांशु तिवारी रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। CPL 2.0 कमिश्नर नीरज वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रा क्रिकेट अकादमी में होने वाले सभी टूर्नामेंट या फिर सभी प्रैक्टिस मैच लाइव चंद्रा क्रिकेट अकादमी के यूट्यूब चैनल पर दिखाए जाएंगे जिससे खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित करने का आसान अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Comment