ग्रेपलिंग में शहर के खिलाड़ियों ने झटके पदक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

वामिका परिहार ने स्वर्ण, मानविता और अनमोल चतुर्वेदी ने जीता रजत पदक

कानपुर। मध्य प्रदेश के देवास में एमच्योर ग्रेपलिंग स्पोर्ट्स संघ द्वारा सोलहवीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। श्री तुकोजी राव पवार स्टेडियम देवास में 1 से 5 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से शहर की वामिका परिहार ने ग्रेपलिंग गी-नोगी में स्वर्ण पदक, मानविता ने गी-नोगी में रजत पदक और अनमोल चर्तुवेदी ने गी फॉर्मेट में रजत पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। बेहतरीन निर्णायक के लिए दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष ओ पी नरवाल, ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव, ग्रेपलिंग उत्तर प्रदेश महासचिव रविकांत मिश्रा ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी।

Leave a Comment