कानपुर, 26 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैचों में सिटी क्लब, जेडी क्लब, बाबे लालू, अमर क्लब एवं प्रिंस क्लब ने विजय दर्ज की।
कानपुर साउथ-बी मैदान पर सिटी क्लब ने सिविल क्लब को 243 रनों से हराया। सिटी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 281 रन बनाए। सुमित यादव ने 46, सागर अग्निहोत्री ने 46 एवं अभिमान यादव ने 37 रन का योगदान दिया। श्रेयाश सोनकर ने 49 पर 2, रोहन पाल ने 53 पर 2, रचित मिश्रा ने 65 पर 2 एवं शिवा सिंह ने 76 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में सिविल्स क्लब की टीम 15.5 ओवर में मात्र 38 रन पर आल आउट हो गई। राजेश राजपूत ने 3 पर 3, तनिष्क प्रजापति ने 5 पर 3 एवं हार्दिक भाटिया ने 21 रन पर 3 विकेट चटकाए।
रामकली मैदान पर जेडी क्लब ने ओलंपिक क्लब को 7 विकेट से मात दी। ओलम्पिक क्लब ने पहले खेलते हुए 33 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। पुनीत पाल ने 43, सक्षम यादव ने 41 एवं आदित्य यादव ने 20 रन बनाए। लकी सिंह ने 22 पर 3, हर्षवर्द्धन ने 23 पर 2 एवं सचिन राठौर ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। जेडी क्लब ने 29 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।अंकुर गुप्ता ने 62, हर्षवर्द्धन ने 33 एवं अमन ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। अनिकेत यादव ने 28 रन पर 1 विकेट लिया।
एचएएल मैदान पर बाबे लालू जसराई ने राइडर्स क्लब को 3 विकेट से शिकस्त दी। राइडर्स क्लब ने 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। निखिल यादव ने 33, सौरभ सिंह ने 32 एवं अभय यादव ने 30 रन बनाए। वहीं वरूनदेव अरोरा ने 11 पर 2 एवं अंकित दुग्गल ने 18 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में बाबे लालु जसराई की टीम ने 27.2 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाकर विजय हासिल की। मन्नत सिंह ने 54, वरूनदेव अरोरा ने 24 एवं सम्यक त्रिवेदी ने 22 रन बनाए। शिवम कटियार ने 27 पर 3, सौरभ सिंह ने 40 पर 2 एवं नीरज शर्मा ने 41 रन पर 2 विकेट लिए।
सप्रू मैदान पर अमर क्लब ने खेरापति क्लब को 52 रनों से मात दी। अमर क्लब ने 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। दीपेन्द्र सिंह ने 58, आदर्श राठौर ने 42, एवं शैलेश सिंह ने 32 रन बनाए। आर्यन सक्सेना ने 29 पर 3, रिपुल आनन्द ने 14 पर 2, शैलेन्द्र पाल ने 18 पर 2 एवं देवदीप यादव ने 26 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में खेरापति क्लब की टीम 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। आलोक श्रीवास्तव ने 52 रन बनाए। आदर्श राठौर ने 19 पर 3, राजर्षि त्रिपाठी ने 19 पर 2 एवं शैलेश सिंह ने 24 रन पर 2 विकेट चटकाए।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर प्रिंस क्लब ने कानपुर स्पोंटिंग यूनियन पर 70 रन से विजय हासिल की। प्रिंस क्लब ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए। करन पाल ने 24, विजय भान ने 24, विनीत नागर ने नाबाद 92 एवं राम जी कुशवाहा ने नाबाद 40 रन बनाए। सुमित सिंह ने 34 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर स्पोंटिंग यूनियन की टीम 36.3 ओवर में 160 रन पर आल आउट हो गई। अपराजित देव ने 62 एवं पारस शर्मा ने 25 रन बनाए। पंकज कुमार ने 28 पर 2 एवं करन पाल ने 31 रन पर 2 विकेट लिए।