- कानपुर के 14 स्कूलों के 150 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
- दो दिवसीय टूर्नामेंट लखनपुर की स्पोर्ट्स अकादमी में होगा आयोजन
- डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल और बिशप बेस्ट स्कॉट स्कूल के संयुक्त प्रयास से आयोजन
- अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं लेंगी हिस्सा
कानपुर, 10 जुलाई।
सी आई एस ई (CISCE) नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट 11 और 12 जुलाई को लखनपुर स्थित रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस और बिशप बेस्ट स्कॉट स्कूल सिविल लाइंस के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा अनुभवी रेफरी और अंपायर नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्याओं – श्रीमती निर्मला जोसफ और श्रीमती नैंसी ए. कच्छप – ने खेल शिक्षकों के साथ हुई बैठक में दी।
बैठक में बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कानपुर नॉर्थ के सी आई एस ई से संबद्ध 14 विद्यालयों के करीब 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में भाग लेंगे। मुकाबले सिंगल्स और डबल्स कैटेगरी में होंगे।
टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आगामी रीजनल बैडमिंटन टीम के लिए किया जाएगा, जिससे आगे चलकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का रास्ता खुलेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, विजय त्रिपाठी, रवि प्रताप आनंद, आकाश कुमार ऋषिकेश, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य स्कूलों के खेल शिक्षक उपस्थित रहे।