- देश-विदेश से 300 प्रतिभागी पहुंचे कानपुर, योग के माध्यम से दिया एकता और संस्कृति का संदेश
कानपुर, 5 अक्टूबर 2025।
शीलिंग हाउस स्कूल में आज CISCE नेशनल योगा टूर्नामेंट एवं योगासन भारत ट्रायल्स 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के लिए देश के विभिन्न राज्यों — आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, बिहार एवं झारखंड, कर्नाटक एवं गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर-पश्चिम भारत — तथा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि सुश्री एकता कौंडल परिहार ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री एकता कौंडल परिहार के कर-कमलों से हुआ।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ. विक्रम सिंह (पूर्व डीजीपी, उत्तर प्रदेश एवं प्रो-चांसलर, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में श्री डेविड सिरिल (मुख्य संयोजक, CISCE खेल एवं प्रतियोगिताएं, उत्तर प्रदेश), श्रीमती कल्पना सिंह (रीजनल हेड, ASISC यूपी एवं उत्तराखंड), श्री रोहित कौशिक (संयुक्त सचिव, योगासन भारत), सुश्री एस. नंदी, फादर थॉमस कुमार, श्री परवेज एफ. रुस्तमजी, श्री एम. एल. शुक्ला, श्रीमती वनीता मेहरोत्रा, श्रीमती अल्का माली, और डॉ. हिमानी बक्शी सहित कई प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं गणमान्यों की उपस्थिति रही।
संस्कृति और आध्यात्मिकता के संगम से सजा उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का प्रारंभ उत्तर प्रदेश गान और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सायंकालीन सत्र में दुर्गा स्तुति की मधुर ध्वनि ने वातावरण को पावन बना दिया। इसके पश्चात लाइट एंड साउंड शो ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का मनमोहक चित्रण किया।
शीलिंग हाउस स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक योग नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से रामायण की अमर कथा को योग की मुद्राओं और आसनों के जरिए जीवंत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “यूपी हाट”, जिसमें राज्य की पारंपरिक कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई।
समारोह के दौरान आचार्य विपिन पथिक द्वारा हवन अनुष्ठान कराया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक आध्यात्मिक बन गया।
चेयरमैन एवं अतिथियों ने प्रतियोगिता का किया औपचारिक उद्घोष
इस अवसर पर डॉ. विक्रम सिंह ने रोटेटर घुमाकर, चेयरमैन श्री परवेज रुस्तमजी ने घंटा बजाकर और मुख्य अतिथि सुश्री एकता कौंडल परिहार ने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घोष किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
प्रधानाचार्या श्रीमती वनीता मेहरोत्रा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।