सीएचएस एजुकेशन सेंटर बना खो-खो चैंपियन — केएसएस ओपन बालक वर्ग का खिताब किया अपने नाम

 

 

 

 

  • हरमिलाप मिशन स्कूल को फाइनल में 1 पारी और 18 अंकों से हराया
  • बेस्ट रनर सचिन यादव और बेस्ट चेजर प्रणव सम्मानित

 

कानपुर, 29 नवंबर।

बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन में आयोजित केएसएस अंतरविद्यालयीय खो-खो टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। बालक वर्ग के खिताबी मैच में सीएचएस एजुकेशन सेंटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरमिलाप मिशन स्कूल को एकतरफा मुकाबले में एक पारी और 18 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

पहले सेमीफाइनल में सीएचएस एजुकेशन सेंटर ने द गेंजस वर्ल्ड स्कूल को एक पारी और 14 अंकों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरे सेमीफाइनल में हरमिलाप मिशन स्कूल ने कड़े संघर्ष में पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय को दो अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

उपविजेता बना हरमिलाप मिशन स्कूल।

 

टूर्नामेंट में प्रथम स्थान – सीएचएस एजुकेशन सेंटर,

द्वितीय स्थान – हरमिलाप मिशन स्कूल,

तृतीय स्थान – पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय एवं द गेंजस वर्ल्ड स्कूल संयुक्त रूप से रहे।

पुरस्कार वितरण के दौरान पूर्णचंद्र स्कूल के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

बेस्ट रनर का सम्मान सीएचएस एजुकेशन सेंटर के सचिन यादव को और

बेस्ट चेजर का पुरस्कार हरमिलाप मिशन स्कूल के प्रणव को दिया गया।

इस अवसर पर खेल विभागाध्यक्ष विनय पांडे, धीरेंद्र सिंह, दीप्ति अवस्थी, संदीप निगम, विपिन सोनकर, शिवलाल यादव और अभिमन्यु सिंह सहित कई खेल अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment