मोहरों की बाजी में चिंटल्स कल्याणपुर की क्वीन बनीं विनर

 

 

  • दो दिवसीय केएसएस बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन, विनर टीम को मिली ट्रॉफी और सर्टिफिकेट

कानपुर। वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के अंतर्गत चल रही दो दिवसीय केएसएस बालिका शतरंज प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। समापन से पहले फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए जिसमें कक्षा 6 से 8 वर्ग में चिंटल स्कूल कल्याणपुर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन शाहिद रहमान ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। दोनों ही वर्गों के बोर्ड विजेताओं को स्कूल की डायरेक्टर साहेबा रहमान ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य सुमिता मुखर्जी ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया व उनका आभार व्यक्त किया।

मैचों का मुख्य आकर्षण तीसरे राउंड में टेबल नंबर 10 पर (जहां कक्षा 9 से 12 की) बालिका वर्ग का मैच रहा जिसमें ‘फातिमा कान्वेंट’ व ‘ऐलन हाउस’ की टीमों के बीच चल रहा था। इसमें एलेन हाउस टीम की ओर से खेल रही ‘ऑल इंडिया खिलाड़ी’ साक्षी वर्मा और तानया वर्मा ने अपना खेल बहुत जल्दी जीत कर 2 गेम से बढ़त बनायी जिसको बाद में 3-1 पर समाप्त किया। तानिया वर्मा ने एलेन हाउस की अवंतिका को सिसिलियन बाजी से ट्रैप किया बाद में क्लोज सिसिलियन में कन्वर्ट करके उसके सभी मोहरों को ब्लॉक करके मैच जीत लिया।

कक्षा 6 से 8 में प्रथम बोर्ड पर डी पी एस आजाद नगर व चिंटल स्कूल कल्याणपुर के मध्य खेला गया जिसमें चिंटल स्कूल कल्याणपुर की प्रशा अवस्थी ने सिसिलियन स्टार्ट किया. प्रिया मिश्रा ने टिया मित्तल (डीपीएस आजाद नगर) जोकि नंबर वन बोर्ड पर खेल रहे थी सीसीलियन स्टार्ट से प्रारंभ कर बाद में क्वीन प्रमोट की और क्वीन प्रमोट होते ही टिया ने गेम रिजाइन कर दिया। तीसरे बोर्ड पर प्रताप इंटरनेशनल व एलेन हाउस के बीच मैच चल रहा था जिसमें प्रताप इंटरनेशनल की मॉली ने पीछे रहते हुए बाद में ए 7 का प्रयोग करते ही उसकी क्वीन टैप कर ली जिसके बाद सराहना ने मैच रिजाइन कर दिया।

प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर कमल खेमानी (सहायक) अनिल बाजपेई , सनी मैथ्यू, रूपा शुक्ला, विकास निषाद, राजेश शर्मा व कुसुम शर्मा थी। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक दीपक अवस्थी व श्री सूर्य प्रताप सिंह आदि मौजूद थे ।
यह जानकारी सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव ने दी।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-

कक्षा 6 से 8 बालिका
विजेता  चिंटल स्कूल कल्याणपुर 16 अंक ।
प्रथम उपविजेता सनातन धर्म 13 अंक ।
द्वितीय उपविजेता डीपीएस आजाद नगर 9 अंक ।

बोर्ड विनर
1st आयजा फातिमा (एलम हाउस)
2nd आदरती ‘Adriti’ (VSPS Kalyanpur)।
3rd आरची यादव ( प्रताप इंटरनेशनल)।
4rth अंशिका वर्मा (गार्डेनिया पब्लिक स्कूल)।
5th अंशिका वर्मा (फातिमा कान्वेंट)।

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में प्रोत्साहन हेतु अच्छे खेल के लिए निम्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

कक्षा 6 से 8 बालिका
1 -सारा एंजिल आक्सफोर्ड माडल स्कूल।
2- तान्या रुपानी ( नर्चर इंटरनेशनल)
3 – आराध्या मिश्रा (पं दीन दयाल )।
4 – वैश्णवी गुप्ता ( मरियमपुर सी से स्कूल) ।

Leave a Comment