तृतीय सोपान में बच्चों की स्किल का परीक्षण जारी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • अनुमान लगाना, प्राथमिक उपचार, फ्लैग प्रक्रिया सहित कई गतिविधियों में दिखाई दक्षता

 

कानपुर, 14 मई।

तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी दक्षताओं का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट कौशल विश्वकर्मा एवं लीडर ऑफ द कोर्स गाइड डॉ. संतोष अरोड़ा के मार्गदर्शन में हुआ।

अनुमान, हाईक और प्राथमिक चिकित्सा में दिखाया कौशल

शिविर के दौरान बच्चों ने अनुमान लगाना, दक्षता पदक गतिविधियाँ, हाईक, प्राथमिक चिकित्सा, तथा फ्लैग प्रोसीजर की जानकारी दी। प्रशिक्षण टीम ने इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा भावना को परखा।

प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला सचिव श्री सर्वेश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री कौशल राय, एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती नीता त्रिपाठी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के उत्साह और समर्पण की सराहना की।

शिविर के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का प्रयास

प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्वावलंबन, सेवाभाव और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। आगामी दिनों में भी विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Leave a Comment