- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं डॉ. प्रभात कुमार द्वारा प्रमाणित प्रमाणपत्र हुए वितरित
कानपुर, 15 मई।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और प्रादेशिक मुख्यायुक्त (पूर्व IAS) डॉ. प्रभात कुमार द्वारा प्रमाणित राज्य पुरस्कार सर्टिफिकेट प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
राज्य पुरस्कार जांच शिविर में बच्चों ने पाई सफलता
स्काउट भवन में आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर में सफल हुए बच्चों को आज जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती मिथलेश पांडे और डॉ. संतोष अरोड़ा द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि तृतीय सोपान जांच शिविर के तीसरे दिन लॉग बुक बनाना, मर्यादा सभा की बैठक, मैपिंग, संकेत वार्ता, और गांठों का परीक्षण किया गया।
यह परीक्षण लीडर ऑफ द कोर्स कौशल विश्वकर्मा और डॉ. संतोष अरोड़ा की देखरेख में संपन्न हुआ।
गाइडिंग अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे जिला एडल्ट कमिश्नर गाइड श्रीमती शारदा शुक्ला, जिला कमिश्नर गाइड डॉ. स्मित तिवारी, सहायक आयुक्त गाइड श्रीमती गुरचरन कौर, जिला सचिव सर्वेश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त कौशल राय, प्रीति तिवारी, रश्मि यादव, ऋषिका मिश्रा, नीता त्रिपाठी, अनीता अवस्थी आदि।