नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बच्चों ने जीते 7 मेडल

 

  • उदयपुर राजस्थान में संपन्न हुई प्रतियोगिता में लगभग 13 राज्यों से 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया
  • कानपुर जिले के चार खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक अपने कब्जे में किए

कानपुर, 12 जून। गत दिवस नेशनल कराटे चैंपियनशिप छावत स्पोर्ट्स अकैडमी उदयपुर राजस्थान में संपन्न हुई, जिसमें लगभग 13 राज्यों से 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन कांस्य पदक सहित 7 मेडल अपने कब्जे में किए। खिलाड़ियों को राजस्थान के राज्य मंत्री ने और सिंहान हसरत खान ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सिंहान सुनील श्रीवास्तव ने निर्णायक मंडल में जज व रेफरी की भूमिका निभाई और राहुल काटियार ने कोच की भूमिका निभाई। सुमित कश्यप ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई।

विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है

  • (1) सिद्धांत श्रीवास्तव, 2 स्वर्ण पदक (काता/ कुमिते)
  • (2) आयुष चौधरी, 1 स्वर्ण पदक (कुमिते)
  • (3) आशीष अवस्थी, 1 रजत पदक (कुमिते) और 1 कांस्य पदक (काता)
  • (4) एकांश कश्यप, 1 कांस्य पदक (कुमिते), 1 कांस्य पदक (काता)

Leave a Comment