समर कैंप में बच्चे बने रोनाल्डो, अब होगी असली परीक्षा

कानपुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन का समर कैंप समाप्त, 22 दिनों तक चले कैंप में प्रशिक्षित स्टाफ ने दिए खेल के टिप्स

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कैंप में शामिल खिलाड़ियों का किया सम्मान।

कानपुर। कानपुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन (केएसएफ) द्वारा 20वां ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर रविवार को समाप्त हो गया। 7 मई से 27 मई तक 22 दिनों तक चले इस शिविर में कुल 65 खिलाड़ियों (62 लड़के व 3 लड़कियों) ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय भारतीय फुटबॉल संघ के डी लाइसेंस प्राप्त प्रशिक्षक गोविंद थापा व सह कोच डेरिक मसीह की देख-रेख में बारिकियां सीखीं. पूरा शिविर विनीत कपूर व आरडी पाल (पूर्व कोच भारतीय फुटबाल टीम) की देखरेख में संपन्न हुआ। शिविर समापन के उपरांत केएसएफ के चेयरमैन आईएम रोहतगी ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों और केएसएफ के सदस्यों की सराहना की व सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए। इसके अतिरिक्त विशेष पुरस्कार पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रनवीर सिंह मलिक ने वितरित किए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि व राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षक आरडी पाल ने खिलाड़ियों को फुटबॉल की बारीकियों से अवगत कराया। आशु मेहरोत्रा, जेके श्रीवास्वत (डायरेक्टर टीएसएच), रनवीर सिंह मलिक (पूर् राष्ट्रीय खिलाड़ी), अमिताभ गुप्ता, राजेश जायसवाल, अनिल शर्मा व भारतीय स्कूल टीम के मुख्य फुटबॉल प्रशिक्षक आरडी पाल मौजूद रहे। रिपोर्ट दिलीप श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की, जबकि केएसएफ के सचिव जय बजाज ने धन्यवाद दिया।

Leave a Comment