कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद की तृतीय बैठक में 2023-24 के स्पोर्ट्स कैलेंडर को मंजूरी मिल गई। इसके अनुसार अगस्त-सितंबर में अंतर्महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समस्त प्राचार्य और निदेशकों को भेजे गए आदेश में इस विषय पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसमें कहा गया है कि क्रीड़ा परिषद प्राविधान के अनुसार विश्वविद्यालय, कैंप के चयन तीन सदस्यीय समिति के अधीन होंगे। इसमें सचिव क्रीड़ा परिषद, प्राचार्य या आयोजन सचिव और विवि क्रीड़ा परिषद से नामित तकनीकी, उप समिति एवं खेल विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा केवल स्तरीय टीम ही अंतर्महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजी जाएगी।
स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार अगस्त-सितंबर और अक्टूबर में 28 खेलों के महिला और पुरुष कैटेगरी के अंतर्महाविद्यालयी मुकाबले होंगे। इनमें कुछ मुकाबले यूनिवर्सिटी के कैंपस में खेले जाएंगे तो कुछ अन्य महाविद्यालयों के कैंपस में। नवंबर में दो जोन के बेसिस पर मुकाबले होंगे। ये यूनिवर्सिटी कैंपस में ही होंगे। अगस्त-सितंबर-अक्टूबर के बीच 4 जोन के विभिन्न खेलों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। यह औरैया, यूनिवर्सिटी कैंपस, पीपीएन कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों में होंगे।
Very good sir but venue ke sath dates be declare Ho Jaati to Jyada Bator Hota taiyari ke liye
clomid europe