शतरंज चयन प्रतियोगिता 14 और 17 अप्रैल को

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 4 अप्रैल। कानपुर चेस एसोशिएशन के तत्वाधान में अप्रैल माह में शतरंज की तीन चयन प्रतियोगिताओं का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इसमें पहली चयन प्रतियोगिता 14 अप्रैल को सीनियर वर्ग (ओपन वर्ग) पुरुष एवं महिला स्थानीय वैदिक धर्म सभा, गोविंद नगर में आयोजित होगी। इसके लिए प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी बाल गोविंद अवस्थी (मो० 9140663237) से संपर्क कर सकते हैं। 17 वर्ष और 11 वर्ष से कम के बालक एवं बालिकाओं की चयन प्रतियोगिता जेएमडी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग में 17 अप्रैल को आयोजित होगी, जिसमें प्रवेश हेतु राष्ट्रीय आर्बिटर कुसुम शर्मा से (मो० 8979636226) पर संपर्क कर सकते हैं। कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ग के प्रथम चार चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन चयनित खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कानपुर चेस एसोशिएशन उनका प्रवेश शुल्क एव किराया भत्ता वहन करेगा। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक एवं बालिकाओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 18 व 19 अप्रैल को कौशांबी शहर में आयोजित होगी।

Leave a Comment