ग्रीन पार्क में आरएसओ भानु प्रसाद की सख्ती से व्यवस्था में बदलाव, महीनों बाद चस्पा हुई सदस्यों की सूची

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

औचक निरीक्षण से स्टाफ में हड़कंप, खिलाड़ियों में उत्साह

 

कानपुर, 7 मई। ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नए रिजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर (आरएसओ) भानु प्रसाद ने चार्ज संभालते ही अनुशासन और व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त संकेत दिए। कार्यभार ग्रहण के अगले ही दिन उन्होंने जिम और बैडमिंटन हॉल का औचक निरीक्षण किया, जिससे स्टाफ में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के कुछ ही देर बाद महीनों से लंबित रजिस्टर्ड सदस्यों की सूची जिम और मल्टी परपज़ हॉल के बाहर चस्पा कर दी गई, जिससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों की लागत से जिम और हॉल का कायाकल्प हुआ था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से व्यवस्थाएं ढीली पड़ गई थीं। शिकायतें थीं कि रसीद दिए बिना ही शुल्क वसूला जा रहा था और सदस्य सूची अक्टूबर से अपडेट नहीं हुई थी।

जिम इंचार्ज आशीष गौड़ के अनुसार, फिलहाल अप्रैल में शुल्क जमा करने वाले सदस्यों के नाम सूची में हैं, बाकी के नाम भी जल्द जोड़े जाएंगे।

Leave a Comment