मनिष्का और वेदांश बने अंडर–9 चैंपियन

 

 

 

  • स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
  • ग्रीन पार्क इनडोर हाल में तीन दिवसीय मुकाबलों की शुरुआत

 

कानपुर, 22 अगस्त।

कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को ग्रीन पार्क इनडोर हाल में हुआ। यह प्रतियोगिता 22 से 24 अगस्त तक आयोजित की जा रही है, जिसमें अंडर–9 से लेकर मेंस और वूमेंस कैटेगरी तक के मुकाबले होंगे।

मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन, अजय मेहरोत्रा का सम्मान

मुख्य अतिथि श्री प्रकाश पाल (क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा कानपुर–बुंदेलखंड) और विशिष्ट अतिथि श्री अनिल दीक्षित (जिला अध्यक्ष, भाजपा कानपुर उत्तर) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन) ने की।

इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, सचिव संजय टंडन, संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने टेबल टेनिस खेलकर टूर्नामेंट का आगाज़ किया।

पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय मेहरोत्रा का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया।

पहले दिन अंडर–9 वर्ग के फाइनल

बालिका वर्ग फाइनल – मनिष्का ने रोमांचक संघर्ष में माही सिंह को 9-11, 11-8, 11-8, 12-10, 12-10 से हराकर खिताब जीता।

बालक वर्ग फाइनल – वेदांश पांडे ने शौर्य यादव को 11-4, 11-5, 11-6 से मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में हितांशी पोपतानी, आदित्री, ईशान्वी बनर्जी, मिष्टी वर्मा, मिष्ठी तिवारी, ईशान कपूर, तक्षित वर्मा, अभिज्ञान, दामीर शंकर, विराज जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

आगे होंगे रोमांचक मुकाबले

टूर्नामेंट में अंडर–11, अंडर–13 और अंडर–15 वर्ग के मैच जारी हैं। आने वाले दो दिनों में कई रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Comment