कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब ने जीती शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल ट्रॉफी

 

  • पेनाल्टी शूट आउट में रॉयल क्लब को 3–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया
  • कैंटोनमेंट क्लब के सुधीर यादव और आदर्श यादव को चुना गया प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

कानपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल संघ के द्वारा एक दिवसीय शहीद कैप्टन अजय यादव स्मारक फुटसल मेले का आयोजन शास्त्री नगर स्थित फुटसल ग्राउंड में किया गया, जिसमे 20 पंजीकृत टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब एवं रॉयल क्लब के मध्य हुआ। ये मुकाबला रोमांच से भरा रहा। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ऊपर कई अटैक किए और दोनो ही टीमों ने एक दूसरे के ऊपर 1–1 गोल किए लेकिन रेफरी की अंतिम सीटी के साथ मैच बराबरी पर छूटा। मैच का निर्णय निकलने के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा जिसमे कैंटोनमेंट ने रॉयल को 3–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में कैंटोनमेंट क्लब के सुधीर यादव की हैट्रिक और आदर्श यादव के शानदार खेल के लिए प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट का उद्धघाटन इंद्र मोहन रोहतगी (संरक्षक) द्वारा किया गया तथा समापन एवं पारितोषिक वितरण पार्षद विनोद गुप्ता द्वारा हुआ। इस अवसर पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, सचिव अजीत सिंह और शहीद कप्तान आयुष यादव के माता और पिता (अरुणकांत यादव), अमित नारंग, प्रदीप सिंह, डी बी थापा, अजीत यादव, अमित कुमार, प्रशांत सिंह, आनंद शर्मा, शरद जयसवाल के सभी क्लबों के सचिव भी मौजूद थे।

Leave a Comment