- केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग के सुपरलीग चरण
- कैंट लॉयंस और स्टार क्लब के मुकाबले में दिखा रोमांच
- वाईएमसीसी ने एकतरफा मुकाबले में बीवीएस को दी मात
कानपुर। केडीएमए क्रिकेट के सुपर लीग चरण मुकाबले में वाईएमसीसी और कैंट लॉयंस ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पूरे अंक झटक लिए। कैंट लॉयंस ने स्टॉर क्लब को रोमांचक संघर्ष के बाद दो विकेट से हराया तो वहीं, वाईएमसीसी ने एकतरफा मुकाबले में बीवीएस क्लब को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।
कानपुर साउथ ग्राउंड में बुधवार को खेले गए मुकाबले में स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसमें पीयूष कुमार ने 49, अखिलेश यादव ने 28 और वीरेन्द्र प्रताप ने 23 रन को योगदान कया। मानिक मौर्य ने 23 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में कैंट लॉयंस की टीम के ने एक गेंद और दो विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल करके मुकाबला जीत लिया। रोमांचक मैच में सभी की सांसे ऊपर-नीचे हो रही थीं। जीत में रंजीत बाबू ने 43, यूपी सिंह ने 23 और अमर शर्मा ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। वहीं, वीरेन्द्र प्रताप ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके।
राम लखन भट्ट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में बीवीएस क्लब की पूरी टीम 29.4 ओवर में महज 96 रनों पर ढेर हो गई। राघव अवस्थी ने अकेले संघर्ष करते रहे। उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण 37 रन बनाए। धर्मेन्द्र, देवेन्द्र सिंह और अभय सिंह ने क्रमश 10, 13 और 22 रन देकर दो-दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईएमसीसी ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। जीत में दिव्यांशु ने 35 और राहुल पाल ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।