बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन कोर्स में माइंड गेम से प्रतिभागियों का हुआ मस्तिष्क विकास

 

 

  • स्काउटिंग: सेवा और सतत् सीखने की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण मंच
  • वर्दी व्यक्तित्व को देती है एक स्वरूप: शिखा निगम, माइंड गेम के जरिए प्रतिभागियों को किया गया प्रशिक्षित

Kanpur 08 January: हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन कोर्स के तीसरे दिन माइंड गेम और अन्य गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक जिला आयुक्त गाइड और प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा निगम ने कहा कि, “स्काउटिंग एक सतत सीखने की प्रक्रिया है। यहां से जो भी सीखा जाएगा, उसे स्कूल के बच्चों को बेहतर तरीके से सिखाया जा सकता है। वर्दी सेवा कार्य की पहचान है और यह व्यक्तित्व को एक स्वरूप देती है।”

विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी सिंह ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में सेवा और अनुशासन की भावना विकसित करती है।

माइंड गेम ने बढ़ाया मस्तिष्क का कौशल

लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट सुरेंद्र यादव और गाइड नीता त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग से संबंधित जानकारी दी। माइंड गेम के तहत प्रतिभागियों को विभिन्न वस्तुओं को कुछ सेकंड के लिए देखकर उन्हें याद कर लिखने का प्रशिक्षण दिया गया। यह गतिविधि मस्तिष्क के विकास और याददाश्त को बेहतर बनाने का एक अनूठा प्रयास था।

प्रशिक्षण टीम ने दिया सहयोग

कोर्स में सहायक प्रशिक्षक अनीता अवस्थी और महेंद्र कुमार, जिला एडल्ट कमिश्नर डॉ. पंकज शुक्ल, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त जय प्रकाश दक्ष, जिला सचिव सर्वेश तिवारी, जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती मिथलेश पांडे, और जिला संगठन आयुक्त स्काउट कौशल राय ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने में सहयोग किया।

स्काउटिंग: सेवा और सीखने का माध्यम

स्काउटिंग बच्चों और युवाओं को सेवा कार्य और अनुशासन सिखाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। कोर्स में प्रतिभागियों को सीखने की प्रक्रिया में लगातार रुचि बनाए रखने के लिए गतिविधियों का समावेश किया गया, जिससे वे अपने विद्यालयों में बच्चों को इन कौशलों को सिखा सकें।

 

Leave a Comment