कबड्डी में बीपीएड के छात्रों पर भारी पड़े बीपीएस के छात्र

  • छत्रपति शाहू जी महाराज अंतर डिपार्टमेंट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्टेडियम में गुरुवार को अंतर डिपार्टमेंट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीपीएड और बीपीएस के छात्रों ने भाग लिया। मुकाबले में बीपीएस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में 20 अंक, दूसरे मैच में 10 अंक तथा अंतिम फाइनल मैच में 33 अंक से बढ़त प्राप्त की। वहीं बीपीएड के छात्रों ने पहले मैच में 35, फाइनल मैच में 4 अंक अंक अर्जित किए। इस तरह बीपीएस के छात्रों ने मुकाबले को अपने नाम किया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्रपति शाहूजी महाराज के स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव डॉक्टर आशीष कटियार ने किया तथा पुरस्कार वितरण डिपार्मेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन की हेड डॉ सरवन कुमार ने किया। निर्णायक मंडल में मोहित अश्विनी, राहुल चौबे, गोविंदा तथा सौरभ तिवारी थे। प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार को डॉक्टर निमिषा, डॉक्टर सौरभ तिवारी ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment