फुटसल मेला में दोनों प्रारंभिक मुकाबले रहे ड्रॉ

  • मतदान संकल्प के उपलक्ष्य में फुटसल मेला का आयोजन
  • रॉयल स्पोर्टिंग और मून क्लब व कैंटोनमेंट क्लब और अरमापुर क्लब के बीच मैच 2–2 की बराबरी पर छूटा

कानपुर, 10 मई। शास्त्री नगर में स्थित फुटसल ग्राउंड में फुटसल मेला का अयोजन हुआ जिसमे कानपुर की चार बेहतरीन टीम कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब ,रॉयल स्पोर्टिंग, मून क्लब, और अरमापुर क्लब ने भाग लिया। रॉयल स्पोर्टिंग और मून क्लब के बीच मैच 2 –2 की बराबरी पर छूटा और रॉयल की तरफ से दोनो गोल विहान ने किए और मून के तरफ से दोनो गोल शुश्मित ने किया। दूसरा मैच कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब और अरमापुर क्लब के बीच हुआ ये मैच भी 2–2 की बराबरी पर छूटा। कैंटोनमेंट की तरफ से अभिषेक और आकाश ने गोल किए।और अरमापुर की तरफ से शिवम और मनीष ने गोल किए।

उद्घाटन मैच रॉयल स्पोर्टिंग और मून क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए नगर आयुक्त  शिवशरणप्पा जी एन ने सबसे पहले ऑफिशियल, रेफरी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उन्हे मतदान जरूर करे और दूसरों से भी कराए इसका संकल्प दिलाया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त संतोष यादव, फुटबॉल सचिव अजीत सिंह, पार्षद विनोद शुक्ला, अमित नारंग, देबुजीत सिंह, आसिफ इकबाल, प्रशांत सिंह, प्रदीप मिश्रा, डीबी थापा, अजीत यादव, जावेद शेख, मनीष पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Comment