- कानपुर में सम्पन्न हुई 69वीं जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कानपुर, 5 सितंबर।
69वीं जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर नगर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, बैज एवं कैप पहनाकर सम्मानित किया।
अंडर-14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में केके गर्ल्स इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अंडर-14 और अंडर-17 दोनों ही श्रेणियों में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन की टीम विजेता रही, जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में भास्करानंद इंटर कॉलेज ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और दमखम का परिचय दिया।

अतिथियों का हुआ सम्मान
विद्यालय के व्यायाम शिक्षक आशीष शुक्ला ने जनपदीय क्रीड़ा सचिव श्री एन०पी० सिंह तथा सह क्रीड़ा सचिव श्री सत्य प्रकाश तिवारी को अंगवस्त्र, बैज एवं कैप पहनाकर सम्मानित किया।

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण
समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए।
