- अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में विद्यालय के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कानपुर, 16 अक्टूबर 2025:
13 से 16 अक्टूबर 2025 तक अलीगढ़ में आयोजित 69वीं प्रादेशिक शतरंज प्रतियोगिता में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दोनों वर्गों में उपविजेता का गौरव हासिल किया। इस उपलब्धि ने स्कूल और उत्तर प्रदेश के शतरंज जगत का मान बढ़ाया।
दोनों वर्ग में शानदार प्रदर्शन
अंडर-14 वर्ग में बीएनएसडी के छात्रों ने अपनी रणनीतिक चालों और एकाग्रता से सभी को प्रभावित किया। कठिन मुकाबलों के बीच उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 वर्ग में भी बीएनएसडी के छात्रों ने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। उनकी बौद्धिक क्षमता और रणनीतिक कौशल ने उन्हें उपविजेता का खिताब दिलाया। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।