निहाल के शतक से जीता ब्लू वॉरियर्स

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में अचीवर्स को 81 रनों से हराया

कानपुर, 10 जून। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में ब्लू वारियर्स ने निहाल अहमद की धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत अचीवर्स को 81 रनों से हरा दिया। एसटीआई ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में ब्लू वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए। निहाल ने 54 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 110 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अनुज खुराना ने भी 50 रन का योगदान दिया। अजय कठेरिया ने 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में अचीवर्स की टीम 19.4 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके लिए तरुण सिंह ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। वहीं ब्लू वॉरियर्स के लिए रजत वर्मा ने 3 और चंद्र भाल सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। निहाल को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Leave a Comment