ब्लीड ब्लू ने जीता शम्सी टी – 10 सीजन – 11 का खिताब 

 

कानपुर, 5 मई। शम्सी टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 11 का आयोजन क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया, जिसमें ब्लीड ब्लू ने शम्सी पैराडाइज को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 8 ओवर 71 रन बनाए। दूसरी इनिंग में ब्लीड ब्लू ने 7.2 ओवर में 72 रन बनाकर 3 विकेट से मुकाबला जीता। ब्लीड ब्लू के सुब्हान अज़्मी ने शानदार पारी खेली और 8 गेंदों में 4 छक्के मार कर नाबाद 24 रन बनाए जिसकी वजह से 4 गेंद पहले ही ब्लीड ब्लू खिताब जीतने में कामयाब रहा। मैन ऑफ द मैच उसेद सोलेजा को मिला जिन्होंने 11 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें 1 चौका 2 छक्के शामिल रहे। शम्सी टी – 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर आज़मी शजर रागिब शकील ने सुबह 6:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया। इस टूर्नामेंट में 100 बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता में 8 टीम ने भाग लिया, जिसमें शम्सी पैराडाइस, ब्लीड ब्लू, शम्सी स्पोर्टिग क्लब, शम्सी रेंजर्स, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी पॉवर हिटर्स, शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी स्मेशर्स की जूनियर टीमें शामिल रहीं। सभी टीमों को 2 – 2 मैच खेलने को मिले। शम्सी पैराडाइस और ब्लीड ब्लू दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारीं।

Leave a Comment