टीएसएच में ईडब्लूएस के नवीन प्रशिक्षु खिलाड़ियों का बायोमैट्रिक व दस्तावेज सत्यापन संपन्न

 

 

 

  • खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित खिलाड़ियों की औपचारिकताएं पूरी, सातवां बैच जल्द शुरू

 

कानपुर, 4 जनवरी।

नगर निगम द्वारा खेलो इंडिया एवं स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में ईडब्लूएस वर्ग के चयनित नवीन खिलाड़ियों का बायोमैट्रिक पंजीकरण एवं आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयनित खिलाड़ियों को रविवार तक सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए थे, जिनका आज सत्यापन किया गया। इसके साथ ही चयनित खिलाड़ियों का मेडिकल (फिट-डेबिट) परीक्षण भी संपन्न हुआ।

सभी औपचारिकताओं के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण का सातवां बैच

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, बायोमैट्रिक, मेडिकल और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत ईडब्लूएस श्रेणी के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का सातवां बैच शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को द स्पोर्ट्स हब की आधुनिक एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली खेल सुविधाओं के बीच निशुल्क और व्यवस्थित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रायल में हुआ शारीरिक व तकनीकी कौशल का गहन मूल्यांकन

खेल ट्रायल के दौरान बच्चों की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ उनके चयनित खेलों में तकनीकी दक्षता का गहन मूल्यांकन किया गया था। नगर निगम को ईडब्लूएस श्रेणी के अंतर्गत कुल 424 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके सत्यापन के बाद 256 अभ्यर्थियों को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी गई।

फिजिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर हुआ चयन

ट्रायल प्रक्रिया के तहत पहले चरण में सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया, इसके पश्चात इंडिविजुअल स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट आयोजित किए गए। निष्पक्ष और पारदर्शी चयन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम द्वारा सात सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था, जिसने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।

इन खेलों में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

ईडब्लूएस श्रेणी के चयनित खिलाड़ियों को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, कबड्डी, कराटे, शूटिंग, टेबल टेनिस एवं ताइक्वांडो सहित विभिन्न खेलों में पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और मंच प्रदान करना है।

Leave a Comment