पहले बल्लेबाजी, फिर उम्दा गेंदबाजी और अंत में बड़ी जीत

शुभम यादव ने जड़ी तूफानी सेंचुरी।

केडीएमए लीग में काउंटी क्लब 107 रन से तो केएन टाइटंस 145 रनों से जीता

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को 2 मैच खेले गए। सप्रू मैदान में जहां काउंटी क्लब ने यूनिमैक्स सुपर को 107 रनों के भारी अंतर से मात दी तो वहीं, राम लखन भट्ट मैदान पर केएन टाइटंस ने सिटी क्लब को 145 रनों से हराया।
सप्रू मैदान पर काउंटी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 255 रन ठोंक दिए। उसके लिए शुभम यादव ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए 121 रन बनाए। इसके अलावा दिव्यांशु यादव ने 59 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य और तनिष्क ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में यूनिमैक्स सुपर की टीम 38 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 62 रन अमित कुमार यादव ने बनाए, जबकि तनिष्क सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। वहीं काउंटी के लिए आकाशदीप यादव, आदित्य तिवारी और आर्यन दुबे ने 2-2 विकेट झटके।

दूसरी तरफ, राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में केएन टाइटंस ने 40 ओवर में 217 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया। रंधीर ने 69, प्रथ्वीराज चौहान ने 52 और यशवीर सिंह ने 40 रन बनाए। वहीं हार्दिक भाटिया ने 4, अभिनव सिंह, दिव्यांश और राजेश राजपूत ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में सिटी क्लब की टीम अनुपम देवी (4 विकेट) और ईशान गुप्ता (3 विकेट) के सामने 25.2 ओवर में मात्र 72 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई।

Leave a Comment