वालिया हेल्थकेयर और चंद्रा वारियर्स की बड़ी जीत

 

  • गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट में वालिया हेल्थ केयर ने राइजिंग टाइटंस को 5 विकेट से, जबकि चंद्रा वारियर्स ने कानपुर ब्लू को दी 10 विकेट से पटखनी

कानपुर, 28 मई। डीएवी ग्राउंड पर खेली जा रही गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट लीग में मंगलवार को वालिया हेल्थकेयर और चंद्रा वारियर्स ने आसान जीत दर्ज की। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित इन मैचों में वालिया हेल्थ केयर ने राइजिंग टाइटंस को 5 विकेट से, जबकि चंद्रा वारियर्स ने कानपुर ब्लू को 10 विकेट से पटखनी दी।

पहले मैच में राइजिंग टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। उसके लिए उत्कर्ष वर्मा ने 45 और कुनाल साहनी ने 32 रन बनाए। वहीं वैभव ने 3 और सिद्धार्थ ने 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में वालिया हेल्थ केयर ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की। वालिया के लिए जहान ने 53 और अमन ने 37 रन बनाए, जबकि कुनाल साहनी और सूरज ने 2-2 विकेट झटके। वैभव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

लीग के तहत दूसरे मैच में कानपुर ब्लू की टीम चंद्रा वारियर्स के गेंदबाजों के सामने 10.4 ओवर में मात्र 41 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 10 रन लकी ने बनाए। सूरज यादव और आशीष मांझी ने 3-3 विकेट झटके। इसके जवाब में चंद्रा वारियर्स ने मात्र् 3.2 ओवर्स में बिना विकेट गंवाए 45 रन बनाए और जीत हासिल की। सूरज यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment