रेनवेन्द्र के शतक से प्रताप इंटरनेशनल की बड़ी विजयी

 

  • सिविल क्लब के खिलाफ रेनवेंद ने खेली 153 रनों की नाबाद पारी, 217 रनों के भारी अंतर से मिली जीत

कानपुर, 12 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैच में प्रताप इंटरनेशनल ने रेनवेंद्र के शतक की मदद से सिविल क्लब को 217 रनों के भारी भरकम अंतर से हरा दिया। रामलखन भट्ट मैदान पर प्रताप इंटरनेशनल ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 292 रन बनाए। उसके लिए गौरव निषाद ने 45, रेनुवेन्द्र ने नाबाद 153 और उज्जवल गौर ने नाबाद 41 रन बनाए। वहीं अतुल कुमार ने 48 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में सिविल्स क्लब की टीम 20.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई। रचित मिश्रा ने 33 रन का योगदान दिया। आशीष ने 12 पर 5 एवं राकेश यादव ने 21 रन पर 2 विकेट झटके। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर कानपुर ग्रांड ने किंग्स इलेवन को 82 रनों से शिकस्त दी। कानपुर ग्राण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए। साहिल कटियार ने 70, अंकित तिवारी ने 26, मो0 अनस शाह ने 21, विराट सिंह ने 20 एवं मो० सुहैल ने नाबाद 30 रन का योगदान किया। नितिन राजपूत ने 36 पर 4, आयुष सक्सेना ने 42 पर 2 एवं अनुराग यादव ने 62 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में किंग्स इलेवेन की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। रेहान अहमद ने 41, सूरज वर्मा ने 27 एवं अंशुमन कश्यप ने 24 रन बनाए। अंकित तिवारी ने 15 पर 2 एवं विराट सिंह ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। 

राधा देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता 14 फरवरी से

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं पैरामाउण्ट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राधा देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता 14 फरवरी 2024 से पालिका मैदान में प्रारम्भ होने जा रही है। प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत C-Division की टीमें काउण्टी क्लब, प्रताप इंटरनेशनल, एम०यू०सी०, फ्रेन्डस स्पेंटिंग, सिटी क्लब, पैरामाउण्ट, नेशनल क्लब एवं सदर्न क्लब भाग ले रही है। उदघाटन मैच एम०यू०सी० एवं फ्रेन्डस स्पेंटिंग के बीच 10 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव अनिल रावत ने दी है।

Leave a Comment