टी 20 में ओलंपिक और केडीएमए की धमाकेदार जीत

 

 

  • कानपुर साउथ और रोवर्स क्लब को झेलनी पड़ी हार

कानपुर। कानपुर साउथ मैदान पर खेली जा रही प्रथम अजय शर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को ओलंपिक रजिस्टर्ड और केडीएमए ने जीत दर्ज की। ओलंपिक रजिस्टर्ड ने कानपुर साउथ को 38 रन से तो केडीएमए ने रोवर्स क्लब को 22 रनों से हराया।

ओलंपिक रजिस्टर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निखिल राव के 69, अमन भदौरिया के 45 और सौरभ पी सिंह के 39 रनों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाए। इसके जवाब में कानपुर साउथ की टीम 19.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए उपेंद्र यादव ने सर्वाधिक 61 और अमन यादव ने 31 रन बनाए, जबकि ध्रुव प्रताप ने 3 और सौरभ त्रिपाठी व अर्जित दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए। निखिल राव को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।

दूसरे मैच में केडीएमए ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए। प्रियांशु पांडे ने 66, ऋषभ मिश्र ने 66 और  शिवम दीक्षित ने 30 रन बनाए। जवाब में रोवर्स क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन ही बना पाई। ऋषभ राय ने सर्वाधिक 47, यश उपाध्याय और कामिल खान ने 32-32 रन बनाए। अभिनव ने 2 विकेट लिए। प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

वान्डर्स क्लब ने बोनस पॉइंट्स के साथ दर्ज की जीत, केसीसी क्लब को 9 विकेट से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अन्तर्गत एचएएल मैदान पर खेले गए ‘ए’ डिवीजन के मैच में वान्डर्स क्लब ने यश अरोरा (50 नाबाद), विभाश यादव (22 रन नाबाद) एवं यश अरोरा (14 रन पर 4 विकेट), मोहित मिश्रा (14 रन पर 2 विकेट) की बदौलत केसीसी क्लब को 9 विकेटों से पराजित कर बोनस अंक प्राप्त किया। केसीसी ने 28.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 116 रन बनाए।  प्रसून दोसर ने 61 रन बनाए, जबकि यश अरोरा ने 14 पर 4, मोहित मिश्रा ने 14 पर 2 एवं राही प्रताप सिंह ने 41 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वान्डर्स क्लब ने 1 विकेट पर 117 रन बनाकर जीत हासिल की। 

Leave a Comment