विकासखंड बिधनू बना ओवरऑल चैंपियन

 

  • बेसिक शिक्षा परिषद की जनपद स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का समापन
  • विकासखंड घाटमपुर ने हासिल किया दूसरा स्थान

कानपुर। दो दिवसीय जनपदीय कीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन विकासखंड बिधनू ओवरऑल चैंपियन बना जबकि विकासखंड घाटमपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। समस्त विजेताओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत सिंह द्वारा मेडल, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

प्रतियोगिता के समापन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल का मैदान ही एक ऐसी जगह है जहां पर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। वह खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रथम सीढ़ी के रूप में विद्यालय ही प्रमुख माध्यम है।

प्राथमिक स्तर कबड्डी में विकासखंड बिधनू प्रथम, जूनियर बालिका कबड्डी में भी बिधनू प्रथम, बैडमिंटन एकल और डबल में घाटमपुर प्रथम रहा। भीतरगांव व शिवराजपुर क्रमशः द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका पॉइंट में सरसौल प्रथम स्थान पर रहा। प्राइमरी स्तर में बिधनू प्रथम स्थान पर रहा। समूह गान राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिता में सरसौल, बिधनू और‌ पतारा के बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। 

प्रतियोगिता के सहसंयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुनील द्विवेदी ने सभी आए हुए विकासखंड के बच्चों और शिक्षकों और पूरी खेल की टीम को धन्यवाद देते हुए उन्हें खेल की स्वस्थ भावना का पालन करने और खेल में प्रतिभा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हौर रवि सिंह, सत्य प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी पतारा राजेश यादव, एसआरजी प्रभात कुमार, रूचि त्रिवेदी, अभिलाष श्रीवास्तव, संजय तिवारी, मंजू सिंह, अनीता पांडे, सौरव पांडे, सुनीता गप्ता, श्याम मिश्रा, अमरजीत, शकील, मडन मिश्रा, जरिया शालिनी, तिलक चंद्र, कुलविंदर सिंह भल्ला, वसुंधरा, रीता देवी, सुरेश गौड़, नरेंद्र, अर्चना चौधरी, अखिलेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Comment