- क्लास 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में समाचार-पठन की आदत और विश्लेषण क्षमता विकसित करने की पहल
कानपुर, 31 दिसंबर।
माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के आदेश के क्रम में, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से समाचार-पत्र पढ़ने और उससे कुछ सीखने के निर्देश दिए गए हैं, उसी परिप्रेक्ष्य में भारत स्काउट एवं गाइड, कानपुर नगर द्वारा एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का स्वरूप
जिला सचिव भारत स्काउट एवं गाइड, कानपुर नगर सर्वेश तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इस अवधि में प्रतिभागी स्काउट/गाइड प्रतिदिन समाचार-पत्रों से राजनीति, खेल, विदेशी, व्यापार, स्थानीय एवं संपादकीय से चुनी गई विशिष्ट खबरों और फोटो कटिंग को अपनी कॉपी में चिपकाएंगे तथा उनमें से किसी एक खबर पर अपनी स्वयं की टिप्पणी लिखेंगे। तैयार की गई कॉपी को रचनात्मक ढंग से सुंदर रूप में सजाया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए आवश्यक विवरण
कॉपी पर स्काउट/गाइड का नाम, माता-पिता का नाम, कक्षा, जन्मतिथि, दल/कंपनी का नाम, प्राप्त पुरस्कार (प्रथम/द्वितीय/तृतीय या राज्य), BSG UID नंबर एवं विद्यालय का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
कार्य पूर्ण होने के बाद 15 जनवरी 2026 को कॉपी पर स्काउट/गाइड प्रभारी तथा प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व मुहर कराई जाएगी।
जमा करने की अंतिम तिथि
पूर्ण की गई कॉपी कवरिंग लेटर के साथ 20 जनवरी 2026 तक स्काउट भवन में जमा करनी होगी। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।
मूल्यांकन एवं पुरस्कार
प्रतियोगिता में स्काउट एवं गाइड वर्ग से तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ कॉपियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
कॉपी का मूल्यांकन तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति द्वारा किया जाएगा और प्राप्त अंकों के आधार पर स्थान निर्धारित होंगे। विजेताओं को 31 जनवरी 2026 को स्काउट भवन में सम्मानित किया जाएगा।
वर्गीकरण एवं सहभागिता नियम
एक विद्यालय से अधिकतम तीन स्काउट और तीन गाइड प्रतिभाग कर सकेंगे।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी:
सब जूनियर: कक्षा 6 से 8
जूनियर: कक्षा 9 से 10
सीनियर: कक्षा 11 से 12
प्रत्येक वर्ग में प्रथम आने वाले स्काउट/गाइड के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी को भी सम्मानित किया जाएगा।
बच्चों के कौशल विकास की दिशा में प्रयास
भारत स्काउट एवं गाइड, कानपुर नगर द्वारा यह प्रयास परंपरागत गतिविधियों से हटकर बच्चों में पठन, लेखन, विश्लेषण और रचनात्मकता जैसे कौशलों को उभारने की दिशा में किया जा रहा है। संस्था ने विद्यालयों से इस अभिनव पहल में सक्रिय सहयोग की अपील की है।