- संगठन की गतिविधियों, बजट व आगामी योजनाओं पर होगा मंथन
- बैठक में वार्षिक रिपोर्ट, बजट प्रस्ताव और डायमंड जुबली जंबूरी पर होगा विशेष फोकस
कानपुर, 30 जुलाई।
भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर की जिला कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को दोपहर 12:30 बजे स्काउट भवन, ब्रिजेन्द्र स्वरूप पार्क में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती दीक्षा जैन (आईएएस), जिला प्रमुख आयुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर करेंगी।
बैठक एजेंडा का विवरण
बैठक की शुरुआत प्रार्थना, स्वागत और परिचय से होगी, जिसके पश्चात पूर्व बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी। इसके उपरांत सत्र 2024-25 की संगठनात्मक और प्रशिक्षणात्मक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, साथ ही ऑडिट रिपोर्ट का भी प्रस्तुतीकरण होगा। बैठक में सत्र 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा की जाएगी और साथ ही उसी सत्र की संगठनात्मक एवं प्रशिक्षणात्मक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के लिए विचार किया जाएगा।
बैठक के दौरान बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता और सर्वोत्तम कैडेट रैली में अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनाई जाएगी। प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कदमों पर विचार किया जाएगा। इसी क्रम में डायमंड जुबली जंबूरी में जिले से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयासों पर भी गहन विचार किया जाएगा।
बैठक में प्राप्त सुझावों पर विचार, अन्य विषयों पर चर्चा (अध्यक्ष की अनुमति से), तथा प्रादेशिक मुख्यालय के प्रतिनिधि के मार्गदर्शन व सुझावों को सुना जाएगा। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन और आभार प्रदर्शन के साथ राष्ट्रगान के जरिए बैठक का समापन होगा।