सिलक्यारा में जिंदगी की जीत के जश्न में झूमे भारत स्काउट और गाइड

 

 

  • स्काउट भवन, ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित हुआ पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार कैंप

कानपुर। सिलक्यारा उत्तराखंड में पिछले सत्रह दिनों से जिंदगी और मौत के दुर्गम संग्राम में बचाव राहत एजेंसियों एवं मजदूरों की जीवन के प्रति अटूट इच्छा ने सारे भारतवर्ष को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। भारत स्काउट और गाइड कानपुर में चल रहे राज्य पुरस्कार जांच शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए स्काउट और गाइड बच्चों ने अपने परीक्षकों के साथ सिलक्यारा में जिंदगी की जीत पर जश्न मनाते हुए उनके स्वास्थ्य के प्रति शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्य अतिथि भारत स्काउट और गाइड कानपुर के सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्काउटिंग का मूल मंत्र ही सेवा है। स्काउट भवन में चल रहे राज्य पुरस्कार जांच शिविर में मंडल की सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त  प्रज्ञा सिंह की देखरेख मे विजय प्रकाश शर्मा और सोनू सिंह बच्चों की स्किल को परख रहे हैं।

कानपुर मंडल की सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने बताया कि राज्य पुरस्कार जांच शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का कई चरणों में परीक्षण किया जाता है, जिसमे सफल होने पर उन्हें राज्यपाल प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। संचालन जिला संगठन आयुक्त लाल जी यादव और आभार एस एन शर्मा ने किया। शिविर में प्रज्ञा सिंह, सर्वेश तिवारी, विजय कुमार शर्मा, सोनू सिंह, लाल जी यादव, प्रीति तिवारी, अलका द्विवेदी, रश्मि यादव, रेनू सोनकर, मंजू यादव, सभा शंकर द्विवेदी, शिव शंकर तिवारी, अजय प्रकाश मिश्र, राजीव शुक्ला, शिव प्रसाद अवस्थी आदि लोगों ने भी श्रमिकों की सकुशल जिंदगी पर खुशी व्यक्त की।

Leave a Comment