भक्ति, यशस्वी, अंकिता, आशुतोष और शशांक बने मोहरों के बाजीगर

 

  • जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम में अल्जेनिया खान और 22 वर्ष से कम में जाकिया खान को मिला शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार 

कानपुर। सर सैयद पब्लिक स्कूल ‘जाजमऊ ‘ व कानपुर चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भक्ति टेकवानी, यशस्वी आनंद, अंकिता त्रिवेदी बालिका वर्ग में तो आशुतोष द्विवेदी, शशांक श्रीवास्तव बालक वर्ग में प्रथम रहे। वहीं प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार 17 वर्ष से कम में अल्जेनिया खान व 22 वर्ष से कम में ज़ाकिया खान को मिला। कानपुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन (केएसएसएफ) के सचिव जय बजाज ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन पूर्व कमिश्नर श्याम मुरारी निगम ने सफेद मोहरों से व “सर सैयद एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी जनरल सैयद स्माइल शरीफ ने काले मोहरों के साथ शतरंज खेल कर किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मेहरोज जहां ने मुख्य अतिथियों का अभिवादन बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ‘हातीबुल इसरार’ ने किया। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद जैगम इकबाल ने सभी खिलाड़ियों व क्रीड़ा अध्यापक करण कुमार एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मो० कामिल, मो० अरमान खान आदि मौजूद थे।

स्कूल की प्रधानाचार्य मेहरोज जहां ने प्रत्येक ग्रुप के प्रथम 6 विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। सफल संचालन के लिए कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर राजेश शर्मा थे, जबकि सहायक में विकास निषाद, कमल खेमानी, अनिल बाजपेई रहे। प्रतियोगिता में रिकॉर्ड 219 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जो कि कानपुर की किसी भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार एक साथ इतने खिलाड़ी खेले हैं। 

परिणाम इस प्रकार हैं 

13 वर्ष से कम बालक
सिवांश सिंह ( प्रभात सी० से० स्कूल)  5.5 अंक
सिद्धार्थ राठौर (के वी कैंट) 5 अंक
मानवेंद्र सिंह (ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी) 5 अंक
तर्पण रायचौधरी (के वी आईआई टी) 5 अंक

शिखर कश्यप (द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर) 5 अंक 

17 वर्ष से कम बालक
शशांक श्रीवास्तव (के डी एम ए बर्रा) 5 अंक 
विदित श्रीवास्तव (हरमिलाप मिशन) 5 अंक 
नैतिक वर्मा (डॉ वीरेंद्र स्वरूप) 4 अंक 
अक्षांश सिंह (के आर एजुकेशन सेंटर) 4 अंक 
भव्याशीष नारायण (डीपीएस कल्याणपुर) 4 अंक 
कृष्ण यादव (के डी एम ए बर्रा) 4 अंक 

22 वर्ष से कम बालक
आशुतोष द्विवेदी (वी एस एस डी कॉलेज) 4 अंक 
कुशाग्र पांडे (दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन) 3 अंक 
असहर अली (पीएसआईटी) 3 अंक 
अनुराग निषाद (वीएसएसडी कॉलेज) 4 अंक 
युवराज अस्थान (महाराणा इंस्टीट्यूशन) 2.5 अंक 
सारांश सिंह (के वी नंबर 1) 2.5 अंक 

13 वर्ष से कम बालिका
अंकिता त्रिवेदी (एस जे एजुकेशन सेंटर) 5 अंक 
अलीजा उस्मानी (द चिंटल) 4 अंक 
प्रतीक्षा शुक्ला 4 अंक
आर्या शुक्ला (द चिंटल स्कूल कल्याणपुर) 4 अंक 
परीशा अवस्थी (द चिंटल्स कल्याणपुर) 3 अंक 
आस्था कुशवाहा (इसकोमया अकैडमी) 3 अंक 

17 वर्ष से कम बालिका
यशस्वी आनंद (हरमिलाप मिशन) 4.5 अंक 
नंदिनी बाजपेई (हर मिलाप मिशन) 4.5 अंक 
अग्रिमा पटेल (वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी) 4 अंक 
छवि यादव (इस्कोमियां अकैडमी) 4 अंक 
अंशिका पांडे (नर्चर इंटरनेशनल बर्रा) 3 अंक 
अन्वी पॉल पटेल (वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी) 3 अंक 

22 वर्ष से कम बालिका
भक्ति टेकवानी (अरमापुर पीजी कॉलेज) 4 अंक
सुहानी गुप्ता (सर सैयद स्कूल उन्नाव) 3 अंक 
पलक सिंह राठौड़ ( पृथ्वी राज पब्लिक स्कूल) 2.5 अंक
स्मृति शुक्ला (कृष्ण इंस्टीट्यूट) 2 अंक 
स्वास्तिक सिंह चौहान (पृथ्वीराज सिंह पब्लिक स्कूल) 2 अंक 
अदिति सिंह (एस एन सेन डिग्री कॉलेज) 2 अंक 

Leave a Comment