- पटेल प्रॉपर्टीज को 8 विकेट से हराया, स्वर टंडन बने मैन ऑफ द मैच
कानपुर, 01 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (Sunday League-8) के अंतर्गत गंगा बैराज स्थित बी०सी०ए० मैदान पर खेले गए रोमांचक दिन-रात्रि मैच में बी०सी०ए०-लीजेण्ड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटेल प्रॉपर्टीज को 8 विकेट से पराजित कर दिया।
बी०सी०ए० की जीत के नायक रहे स्वर टंडन, जिन्होंने 88 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली, जबकि धर्मेन्द्र यादव ने 76 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण
पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए।
प्रमुख बल्लेबाज—
ओम मिश्रा 25,
गौरव पाठक 23,
सुशील कुमार राय 21,
हसीन अहमद 20 रन
गेंदबाजी में बी०सी०ए०-लीजेण्ड्स की ओर से—
डा० इरफान 44 पर 3 विकेट,
सौरभ दीवान 23 पर 2,
अब्दुल रहमान 30 पर 2 विकेट बेहतरीन रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बी०सी०ए०-लीजेण्ड्स ने मात्र 22.5 ओवर में 2 विकेट पर 191 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। धर्मेन्द्र यादव 76 रन, और स्वर टंडन 88 रन नाबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पटेल प्रॉपर्टीज के रविन्द्र आनन्द ने 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
परिणाम
बी०सी०ए० लीजेण्ड्स 8 विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच: स्वर टंडन (88 रन)*