बीसीए और नेशनल यूथ सेमीफाइनल में पहुंचे

 

 

  • स्व. अरुण अवस्थी T-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले
  • बीसीए क्लब की शानदार जीत, पहला सेमीफाइनल तय

 

कानपुर, 18 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम स्व. अरुण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें बीसीए और नेशनल यूथ ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का स्थान पक्का किया।

बीसीए की शानदार जीत

पहले क्वार्टर फाइनल में सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। आदर्श यादव (49) और साहिल कुमार (28) ने उपयोगी पारियां खेलीं। बीसीए की तरफ से मनीष गौड़ ने 3 विकेट और मनिन्दर सिंह ने 2 विकेट लिए।

जवाब में बीसीए क्लब ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। सुशील कुमार राय (37), मनिन्दर सिंह (33) और श्रीजन राय (38 नाबाद) टीम की जीत के प्रमुख योगदानकर्ता रहे।

नेशनल यूथ ने दूसरे सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का

दूसरे क्वार्टर फाइनल में नेशनल यूथ की टीम ने पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट किया। दिव्यांशु पांडे ने 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि नरेश कश्यप ने 27 रन जोड़े। वाईएमसीसी की ओर से मोहिब अंसारी, उत्कर्ष तिवारी, राहुल पाल और रितेश यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाबी पारी में वाईएमसीसी की टीम 19.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष (35) और तुषार पाल (26) ने संघर्ष किया, मगर सर्वेश दुबे की 5 विकेट की घातक गेंदबाजी ने मैच का रुख तय कर दिया। नेशनल यूथ ने यह मुकाबला 26 रनों से अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन काउण्टी क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत पी.एस. नेगी ने किया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, कमल सक्सेना एवं राहुल सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment