गुरु हर राय अकादमी में बास्केटबॉल का धमाल

 

 

 

 

  • साउथ जोन ICSE/ISC बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिखा खिलाड़ियों का जोश
  • गर्ल्स की 12 और ब्वॉयज की 20 टीमों ने लिया भाग, गुरु हर राय, मर्सी और चिन्टल्स स्कूल का रहा दबदबा
  • तीन दिवसीय अंतर्विद्यालयीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

 

कानपुर, 11 जुलाई 2025।

गुरु हर राय अकादमी और अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ICSE एवं ISC साउथ जोन अंतर्विद्यालयीय गर्ल्स एवं ब्वॉयज बास्केटबॉल टूर्नामेंट-2025 का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य रूप से हुआ।

टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर गुरु हर राय अकादमी के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गुप्ता और अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अमित गुप्ता भी उपस्थित रहे।

गर्ल्स टीम मुकाबलों में गुरु हर राय और मर्सी मेमोरियल की शानदार शुरुआत

  • मर्सी मेमोरियल जूनियर ने मदर टेरेसा (कोयला नगर) को 15–02 से हराया।
  • द चिन्टल्स जूनियर ने स्वराज इंडिया को 17–04 से हराया।
  • गुरु हर राय सीनियर ने ब्रज किशोरी दुबे को 20–01 से हराया।
  • मदर टेरेसा जूनियर ने मर्सी मेमोरियल को 05–03 से हराया।
  • गुरु हर राय सीनियर ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 18–02 से हराया।

ब्वॉयज वर्ग में गुरु हर राय, चिन्टल्स और मर्सी मेमोरियल का जलवा

  • गुरु हर राय सीनियर ने वीरेंद्र स्वरूप को 27–03 से हराया।
  • चिन्टल्स जूनियर ने मदर टेरेसा (किदवई नगर) को 47–12 से हराया।
  • मर्सी मेमोरियल सब-जूनियर ने मदर टेरेसा को 32–07 से हराया।
  • स्वराज इंडिया जूनियर ने ब्रज किशोरी को 29–15 से हराया।
  • गुरु हर राय सब-जूनियर ने स्वराज इंडिया को 37–00 से मात दी।
  • मदर टेरेसा (किदवई नगर) जूनियर ने डीपी मिश्रा को 23–02 से हराया।
  • डीपी मिश्रा सीनियर ने वीरेंद्र स्वरूप को 24–18 से हराया।
  • ब्रज किशोरी जूनियर ने मदर टेरेसा (कोयला नगर) को 16–02 से हराया।
  • चिन्टल्स सीनियर ने ब्रज किशोरी को 35–14 से हराया।
  • स्वराज इंडिया जूनियर ने सेंट थॉमस को 21–07 से हराया।
  • मदर टेरेसा जूनियर (कि.न.) ने मदर टेरेसा (को.न.) को 18–06 से हराया।
  • मर्सी मेमोरियल जूनियर ने डीपी मिश्रा को 33–02 से हराया।

उत्साह से भरा माहौल, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त जोश

पूरे टूर्नामेंट के दौरान गुरु हर राय अकादमी का परिसर खिलाड़ियों के उत्साह और जोश से गूंजता रहा। श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को नैतिकता, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधकों और शिक्षकों ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना की।

Leave a Comment