- 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी
- वारिस अली बने प्लेयर ऑफ द मैच, गेंदबाज़ी में मचाया कहर
Kanpur, 24 May:
जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के मैच डे-6 में बालमोल इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैपलवुड इलेवन को 5 विकेट से मात दी। यह मुकाबला सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के अंतर्गत खेला गया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैपलवुड ने बनाए 106 रन
मैपलवुड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य यादव ने सबसे अधिक 27 रन की उपयोगी पारी खेली।
वारिस अली की धारदार गेंदबाज़ी
बालमोल इलेवन के गेंदबाज़ वारिस अली ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 ओवर में 1 मेडन सहित मात्र 17 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के दम पर मैपलवुड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।
संकल्प की बल्लेबाज़ी से आसान बना लक्ष्य
जवाब में खेलने उतरी बालमोल इलेवन की टीम ने संकल्प की अहम 25 रनों की पारी की मदद से 23.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैपलवुड की ओर से नक्ष्य पांडे ने 2 विकेट चटकाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
प्लेयर ऑफ द मैच: वारिस अली
बालमोल इलेवन के वारिस अली को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।