कानपुर में बैडमिंटन का महासंग्राम कल से, स्टेट टीम के लिए होगी चयन प्रक्रिया

 

 

 

 

  • 5 से 7 जुलाई तक रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में आयोजित होगी द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप
  • प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बनेगी कानपुर जिले की टीम, जो राज्यस्तरीय मुकाबले में लेगी भाग

 

कानपुर, 4 जून।

कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 5 जुलाई से 7 जुलाई तक रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में किया जाएगा। अंडर-17 वर्ग के मैच सुबह 9 बजे से और अंडर-19 वर्ग के मैच दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होंगे।

🔹 खेल प्रारूप एवं शटल की विशेषता:

प्रतियोगिता में सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच COSCO Platinum Pro Feather Shuttlecock से खेले जाएंगे, जिससे मैच की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी बढ़ जाएगा।

🔹 चयन का महत्व:

इस चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टीम में शामिल किया जाएगा, जो आने वाली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

🔹 उद्घाटन समारोह:

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 5 जुलाई को शाम 5 बजे होगा। इस अवसर पर नीलिमा कटियार (विधायक, कल्याणपुर विधानसभा), आशीष श्रीवास्तव (डायरेक्टर, शुभ आनंदम) तथा एम. के. सिंह (असिस्टेंट सेक्रेटरी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

🔹 जानकारी और परिणाम ऑनलाइन:

प्रतियोगिता का शेड्यूल व परिणाम खिलाड़ी www.kdba.co.in वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

Leave a Comment