बबीता के प्रहार और एंजलीना की धार ने केसीए गर्ल्स को फाइनल में दिलाई जगह

 

वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन को 70 रनों से हराया, फाइनल में शुक्रवार को आगरा से होगी भिड़ंत

एंजलीना को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार।

 

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित लेट हेमवती नंदन बहुगुणा राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत जीसीआरजी मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में केसीए गर्ल्स ने वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन को 70 रन से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में कानपुर की लड़कियां शुक्रवार को आगरा की लड़कियों से भिड़ेंगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए गर्ल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए। बबीता यादव ने 53, श्वेता वर्मा-प्रियांसी सिंह ने 26-26 और सिद्धी सिंह ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। वहीं दिव्यांशी सिंह ने 2 विकेट झटके। इसके जवाब में वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 83 रन ही बना सकी। काजल पटेल ने 16 और प्रियांशी चौरसिया ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। केसीए गर्ल्स की ओर से एंजलीना वर्मा ने 3, सिद्धी ने 2 और सिम्मी थापा और बबीता यादव ने 1-1 विकेट लिया। एंजलीना वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

केडीएमए लीग में नेशनल ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को 29 रन से हराया
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अंतर्गत ग्रीनपार्क मैदान पर खेले गए बी डिवीजन के मैच में नेशनल क्लब ने नीलेश सिंह (86) की धमाकेदार पारी और कुमार विनायक सिंह (20 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर ग्रीनपार्क हॉस्टल को 29 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेशनल क्लब की टीम ने नीलेश, आर्यन गुप्ता (25) एवं दुर्गा शुक्ला (23) की पारियों के दम पर 30 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। पार्थ कौशिक ने 24 रन रर 3 विकेट, जबकि मयंक पाल और नीरज कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में ग्रीनपार्क हॉस्टल की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। उसके लिए तनिष्क राठौर ने 32, भास्कर सिंह ने 30, मयंक पाल ने 28 और मो. साजिद ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। कुमार विनायक के साथ शेख मो मुश्ताक ने भी 2 विकेट झटके।

Leave a Comment