लखनऊ में कानपुर की बबीता और एकता ने दिखाया भौकाल

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में केसीए गर्ल्स ने सीएएल रेड को 79 रनों से किया पराजित

कानपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत जीसीआरजी मैदान, लखनऊ में खेले गए मैच में केसीए गर्ल्स ने सीएएल रेड को 79 रनों से पराजित कर दिया। केसीए गर्ल्स की जीत में बबीता (64 रन, 58 गेंद, 9 चौके एवं एक विकेट) के साथ ही एकता सिंह (नाबाद 79 रन, 60 गेंद, 11 चौके एवं 2 छक्के) व सिद्धी मिश्रा (13 रन पर 2 विकेट) एवं गरिमा यादव (17 रन पर 2 विकेट) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए गर्ल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में सीएएल रेड की टीम 20 ओवर में 83 पर आलआउट हो गई। बबीता यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब कानपुर का अगला मैच आगरा के साथ होगा।

Leave a Comment