पहले झटके 2 विकेट और फिर 31 रन ठोंककर अमित बन गए बाबे लालू की जीत के हीरो

 

अमित के हरफनमौला खेल से बाबे लालू क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन को 4 विकेट से पराजित कर खेरापति ट्रॉफी के अंतिम 4 में बनाई जगह

प्रतियोगिता के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आदर्श क्लब ने वाईएमसीए को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

कानपुर। खेरापति क्लब द्वारा आयोजित एवं कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध प्रथम स्व. संजय दीक्षित/सुशील चंद्र अवस्थी मेमोरियल खेरापति ट्रॉफी के अंतर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच में बाबे लालू क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन को 4 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बैटिंग करते हुए स्पोर्टिंग यूनियन ने 3 विकेट पर 155 रन बनाए। अमन मिश्रा ने 57, राहुल कुमार ने 34 और सैयद अबुजार ने 22 रनों का योगदान दिया। बाबे लालू की ओर से दीपक कुमार और अमित ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में बाबे लालू ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। उसके लिए वरुण देव अरोड़ा ने 47, अमित कुमार ने 31 और अंकित दुग्गल ने 27 रन बनाए। स्पोर्टिंग यूनियन के लिए शशांक ने 2 विकेट हासिल किए। बाबे लालू क्लब के अमित कुमार को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

आदर्श ने भी जीता मुकाबला
इसी प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में आदर्श क्लब और वाईएमसीए के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीए की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। प्रद्युम्न ने 54, मंजूत राजपूत ने 36 और अविनाश यादव ने 32 रनों का योगदान दिया। आदर्श के लिए अविनाश तिवारी ने 2 विकेट प्राप्त किए। प्रतिउत्तर में आदर्श क्लब ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आदित्य श्रीवास्तव ने 84 और देवेश तिवारी ने 52 रनों की धुआंधार पारी खेली। वाईएमसीए के लिए आलोक ने एक विकेट लिया। आदर्श के आदित्य श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए चुना गया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि और पटेल प्रॉपर्टीज के प्रोपराइटर दारा सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव आलोक गुप्ता, महाप्रबंधक दिनेश कटियार, प्रतियोगिता सचिव कालीशंकर बाजपेई, खेरापति क्लब के सचिव कौशल किशोर, उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, मनोज सिंह और विकास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खेरापति क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी ने किया।

Leave a Comment